Last Updated on 30, April 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज: नेशनल हाईवे 11 फोर लेन नहीं होने के कारण हादसों का केन्द्र बनता जा रहा है और रविवार सुबह दुर्घटना की तीसरी बड़ी खबर सामने आ रही है।
रविवार सुबह करीब 11.30 बजे निकटवर्ती क्षेत्र रतनगढ़ से आगे भारतीय सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। श्रीडूंगरगढ़ न्युज को मिली जानकारी के अनुसार सेना के काफीले का मूवमेंट जयपुर रोड़ पर हो रहा था कि रास्ते में अचानक एक ट्रक का स्टीयरिंग लाक हो गया एवं ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए पेड़ में टकरा। घटना में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है एवं चार जवानों को चोटें आई।
घायलों कों नेशनल हाईवे की टोल कम्पनी की एम्बुलैंस से रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर दो जवानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर सेना की रिकवरी वाहन भी पहुंच चुके है एवं अधिकारी भी मौके पर मौजुद है। देखें घटनास्थल के एक्सक्लुसिव फोटो।