Bikaner News : दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

Bikaner News : दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
विज्ञापन

Bikaner News : दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

बीकानेर। शुक्रवार को शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पहला मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां कोठारी हॉस्पिटल के पास एक स्कॉर्पियो ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। यह हादसा शुक्रवार को रात आठ बजे के आसपास हुआ।

Google Ad

हादसे में सिनेमैजिक सिनेमा के सामने वाली गली हनुमान मंदिर के पास निवासी मल्लाराम (61) पुत्र रामदेव सुथार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

वहीं दूसरा हादसा गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां नोखा रोड पर पिकअप ने टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी चालक चौधरी कॉलोनी तेजाजी मंदिर के पास रहने वाले बनवारीलाल पुत्र राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।