Last Updated on 2, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज 2मई 2023 पूगल || बीकानेर के पूगल में एक ट्रक ने बाइक को इतनी जबर्दस्त टक्कर मारी की कि बाइक पर सवार दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाईयों का पूगल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पूगल की आरडी 682 से दो भाई कालूराम और ईसरराम सांसी बाइक पर पूगल की तरफ जा रहे थे। इसी मार्ग पर रास्ते में ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इससे दोनों भाई चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के सिर में चोट लगी थी। कालूराम और ईसरराम घर के काम से ही निकले हुए थे। पूगल जा रहे थे। इस बीच हादसे में दोनों भाइयों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
पूगल के थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया- ट्रक को कब्जे में लिया गया है, जबकि बाइक को भी मौके से हटा दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। माैके पर ही दम तोड़ने के कारण पुलिस जान बचाने का प्रयास भी नहीं कर सकी। दोनों की शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी गई, जो बाद में मोर्चरी पहुंच गए।