विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 2 मई 2023 (रतनगढ़)|| राजलदेसर के पास नेशनल हाइवे पर एक टेंपो पलट गया और 15 से ज्यादा जने घायल हो गए है।
Google Ad
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो सवार श्रीडूंगरगढ़ से कुम्हारों की ढाणी, बीदासर में मायरा भरने जा रहें थे और राजलदेसर के पास मायरेदार दुर्घटना का शिकार हो गए है। टेंपो पलटने से महिलाओं व बच्चों की चीख पुकार मच गई और मौके पर आस पास के लोग एकत्र हो गए।
घायलों को राजलदेसर अस्पताल पहुंचाया गया और यहां ईलाज करने के बाद 7 गंभीर घायलों को रतनगढ़ रेफर कर दिया गया है।