Google Ads new
Last Updated on 2, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 2 मई 2023 (रतनगढ़)|| राजलदेसर के पास नेशनल हाइवे पर एक टेंपो पलट गया और 15 से ज्यादा जने घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंपो सवार श्रीडूंगरगढ़ से कुम्हारों की ढाणी, बीदासर में मायरा भरने जा रहें थे और राजलदेसर के पास मायरेदार दुर्घटना का शिकार हो गए है। टेंपो पलटने से महिलाओं व बच्चों की चीख पुकार मच गई और मौके पर आस पास के लोग एकत्र हो गए।
घायलों को राजलदेसर अस्पताल पहुंचाया गया और यहां ईलाज करने के बाद 7 गंभीर घायलों को रतनगढ़ रेफर कर दिया गया है।