श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: क्षेत्र के गांव लालासर में अपने ससुराल आकर पत्नी को परेशान करना दामाद को महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि चूरू जिले के अमरसर निवासी युवक गोविदसिंह पुत्र भंवरसिंह का ससुराल क्षेत्र के गांव लालासर में है। जहां उसकी पत्नी आई हुई थी,
रविवार को आरोपी भी ससुराल पहुंच गया एवं पत्नी को तंग परेशान करने लगा। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं समझाईश भी की। लेकिन झगड़े पर उतारू हो गया तो आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाला गया। आरोपी को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा।