अनियंत्रित होकर पलटी केंपर, एक घायल

विज्ञापन

Last Updated on 25, July 2023 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव हेमासर के पास हाइवे पर एक बोलेरो कैम्पर अनियंत्रित होकर पलट गई और इसमें सवार एक जना घायल हो गया।

 

कैम्पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बुधवाली रतनगढ निवासी नंदूसिंह पुत्र सुमेरसिंह घायल हो गया। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और हेड कांस्टेबल हवासिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ की।

 

कैम्पर सवार बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था व हाइवे टोल की टीम भी मौके पर पहुंची।

यह खबर भी पढ़ें:-   22 वर्षीय युवती ने घर में लगाई फांसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here