विज्ञापन
Last Updated on 25, July 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़: राजस्थान में तेज बारिश का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने प्रदेश के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट ला दी है
अगले 24 घंटों में राजधानी जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश की संभावना है। हालांकि 29 जुलाई तक बारिश का दौर थम सकता है। इसके बाद प्रदेश में तेज धूप की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में बाड़मेर, जालोर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सीकर, भरतपुर, नागौर में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है।