विज्ञापन
Last Updated on 18, September 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज : 17 सितंबर 2023 को अंबेडकर भवन श्री डूंगरगढ़ में द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता ई वी रामास्वामी पेरियार को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि का अर्पित कर मनाई गई।
संदीप जयपाल तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी डूंगरगढ़ की अध्यक्षता में हुई इस सामाजिक बैठक में बैठक में पूर्व प्रधान पंचायत समिति श्री डूंगरगढ़ रामलाल मेघवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संग्राम परिहार ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
बैठक ये रहे उपस्थिति
इस सामाजिक बैठक में शामिल रहे राधे आजाद , भीम आर्मी तहसील उपाध्यक्ष भगवानाराम मेघवाल, नंदकिशोर पंवार, लालचंद चिनिया, अशोक बारूपाल, रामचंद्र बारूपाल,पूनम बारूपाल, बजरंग बौद्ध, प्रकाश गांधी, हरी रीड़ी आदि युवा मौजूद रहे।