विज्ञापन
Last Updated on 17, September 2023 by Malaram Raika
Bikaner: नापासर थाना क्षेत्र में मूंडसर गांव के पास एक महिला व पुरुष की लाश बरामद हुई है. दोनों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में चार से 5 दिन पुराने बताए जा रहे हैं.
महिला की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली वहीं पुरुष की लाश जमीन पर पड़ी हुई बरामद हुई है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है ,थाना अधिकारी संदीप पूनिया ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी है एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है अभी तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि दोनों ने सुसाइड किया है या किसी ने इनकी हत्या की है पुलिस जांच में जुट गई है.