शहीद के गांव सोनियासर गोदारान में आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत, तैयारियों में जुटे ग्रामीण।

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज 22 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ का गौरव शहीद हेतराम गोदारा ने मिट्टी का कर्ज अपने प्राणों की आहुति देकर उतार दिया और शहीद प्रतिमा के अनावरण के लिए राजस्थान के सबसे बड़े ओहदेदार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अप्रेल को क्षेत्र के गांव सोनियासर गोदारान में आ रहें है।

Google Ad

गांव में सीएम के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है और ग्रामीण तैयारियों में जुटे है। शुक्रवार शाम ग्रामीणों ने बैठक कर आयोजन संबंधी चर्चा की और आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने बैठक ली।

गोदारा ने कहा कि क्षेत्र का सौभाग्य है कि ये शहीद हेतराम की धरा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शहीद मूर्ति का अनावरण करेंगे। गोदारा ने कहा कि शहीद के गौरव में सभी ग्रामीण एकजुट होकर आयोजन की तैयारियां करें व अपना सहयोग देवें। आज बैठक में शहीद के पिता हड़मानाराम गोदारा, सोनियासर मिठिया सरपंच नंदकिशोर बिहाणी, सोनियासर शिवदानसिंह सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम मेघवाल, सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें।