कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोविड-19 से उबरने के बाद निधन, पुणे के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Google Ads new

Last Updated on 16, May 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी. कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे. सातव (46) की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी
राजीव सातव महाराष्ट्र से राज्य सभा के सदस्य हैं. इससे पहले वो लोकसभा सांसद थे. बता दें कि 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित हुए. इसके अलावा सातव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और गुजरात कांग्रेस के प्रभारी हैं.

यह खबर भी पढ़ें:-   राजस्थान के इन जिलों में लग सकती है लॉकडाउन जैसे पाबंदियां ,राज्य में कर्फ्यू बढ़ने पर विचार आज शाम हो सकता है ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here