Last Updated on 16, May 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज बीकानेर || रानी बाजार निवासी एक युवक ने अपने भाई से संपत्ति विवाद के कारण सोशल साइट पर आत्महत्या करने की पोस्ट डाली और अपने घर में नींद की गोलियां खा ली। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।
रानी बाजार में शकुंतला भवन के पास रहने वाले युवक सुनील सोनी का जापान में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अपने भाई सफल सोनी से संपत्ति का विवाद चल रहा है। सुनील ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली की, उसके भाई ने रानी बाजार वाला मकान उसके नाम नहीं किया तो वह शाम को 5.15 बजे आत्महत्या कर लेगा।
कोटगेट थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह सुनील के घर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर सुनील बेहोशी की हालत में मिला। उसके पास नींद की गोलियों के पत्ते और शराब की बोतल पड़ी थी। पुलिस उसे पीबीएम अस्पताल ले गई जहां इलाज के बाद उसने अस्पताल में रुकने से मना कर दिया।
एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि सुनील जिस मकान में रहता है, उसे अपने नाम करवाना चाहता है। जापान में रह रहे भाई से उसका विवाद चल रहा है। सुनील को पाबंद किया जाएगा।