WhatsApp Channel Click here Join Now

Pugal News : पूगल क्षेत्र की नहर RD 750 में मिला 17 साल के युवक का शव,पुलिस जुटी जांच में

0

Sri Dungargarh News : Pugal News – पूगल थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। महज सत्रह साल का ये युवक नहर में कब और कैसे गिरा? इसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है। फिलहाल मृतक पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम करीब चार बजे पूगल ( Pugal News ) से निकल रही इंदिरा गांधी नहर के आरडी 750 मुख्य नहर हिस्से में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

 

पूगल ( Pugal ) पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शिनाख्त करने पर उसकी पहचान मुकेश पुत्र मांगीलाल कुम्हार उम्र 17 साल के रूप में हुई। मुकेश बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र के खारी चारणान गांव का रहने वाला है। गजने पूगल कैसे पहुंचा और नहर में कैसे डूबा? इमुक्ती छानबीन फिलहाल पुलिस कर रही है। मामाले वशिक्कांब पूगल थानाधिकारी रवि कुमार को सौंपी गई है