Last Updated on 7, July 2023 by Sri Dungargarh News
बीकानेर :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित रैली कल 8 जुलाई को है। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। गुरूवार शाम को गुसांईसर के पास लगाया गया डोम बारिश के चलते एक तरफ झुक गया। सूचना पर तुरन्त केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आपातकालीन बैठक रखी गई जिस प्रकार बारिश के चलते डोम झुक गया उसके समाधानों पर चर्चा की गई। क्योंकि अब समय भी कम था इसलिए दूसरा डोम तैयार करना भी मुश्किल था। ऐसे में इसी डोम को फिर से कैसे ठीक किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई। बता दें कि सुरक्षा के चलते कलक्टर व एसपी ने डोम को सड़क के पास लगाने की बात कही थी लेकिन एनएचआई नहीं माना।
वीडियो देखने लिए यहां क्लीक करें
https://fb.watch/lDo3byqrN0/?mibextid=CDWPTG
प्रधानमंत्री की यहां बड़ी सभा भी होनी है तथा कई बड़ी सौगातें भी बीकानेर वासियों को मिलनी है। ऐसे प्रधानमंत्री के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस तरह डोम का झुकना मामला गंभीरता को दर्शता है। मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जायेगा और तुरन्त इसको ठीक किया जायेगा। साथ ही इसकी पुनरावृति ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।