WhatsApp Channel Click here Join Now

नागौर में डम्पर ने महिला टीचर को कुचला ,मोके पर ही मोत जानिए पूरी खबर

0
Dumper crushed female teacher in Nagaur, died on the spot

श्री डूंगरगढ़ न्यूज:- नागौर जिले में तहसील के पास आज तेज गति से चल रहा अनियंत्रण डम्पर  ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी ,इस सड़क दुर्घटना में एक प्रध्यानाध्यपिका की मोके पर ही मोत हो गई

स्कूल जा रही थी अध्यापिका 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रध्यानाध्यपिका मृतका मोना जांगिड़ सुबह अपनी स्कूटी से स्कूल के लिए जा रही थी तभी जिला मुख्यालय की  तहसील कार्यालय के पास जोधपुर हाइवे पर पीछे से आ रहे डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी ,जिसे से टीचर टायर के नीचे दब गई और उसकी मोके पर ही मोत हो गई ,
ये भी पढ़े घर में बने छप्पर में आग लगने से 18 बकरिया की जलने से मोत हो गई

मोके पर पहुंची पुलिस 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंच गई, तथा हादसे को देख कर घटना स्थल पर लोग जमा हो गए घटना की सूचन कोतवाली ठाणे में दी गई ,पुलिस ने शव का शिनाख्त होने के बाद में शव को नागौर के JLM हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम और शव को परिजनों को सौंप दिया हादसे के बाद शिक्षकों ने चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाही की मांग की
ये भी पढ़े जोधपुर के MDM हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से गिरने से मरीज की मौत

CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा

सड़क पर हुआ यह हादसा पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद को गया ,जिसमे डम्पर चालक की लापरवाही सामने आई है, आपको बता दे की वर्तमान मोना जांगिड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवा खुर्द के कार्यरत थी, पटवारी की नौकरी कर चुकी है और उसके बाद में शिक्षक भर्ती में उसका सलेक्शन हुआ था ,वर्तमान में RAS की तैयारी कर रही थी