Last Updated on 2, April 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज :-जोधपुर के सबसे बड़े MDM अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरने से एक मरीज की मोत हो गई ,प्राप्त जानकारी के अनुशार मृतक का नाम मग सिंह (24)निवासी शेरगढ़ बताया जा रहा है,जो MDM हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट वार्ड की चौथी मंजिल से पैर पिसलने के कारण गिर गया और उसकी मोत हो गई, इस घटना का पता मृतक के गिरने के बाद करीब २ घंटा बाद चला ,इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और हॉस्पिटल के सभी आला अधिकारी और चिकित्सक मोके पर पहुंचे ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मगसिह MDM हॉस्पिटल में डॉ इन्दु थानवी के वार्ड में भर्ती था ,और उसे साँस की बिमारी थी और तनाव की समस्या से पीड़ित था ,मग सिंह का शव चौथी मंजिल की सीढ़ियों के पास पड़ा हुआ मिला ,मग सिंह की मोत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, की मग सिंह की मोत पैर पिसलने से हुई है या सुसाइड किया गया है,फ़िलहाल मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है,