विज्ञापन
Last Updated on 2, April 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज :- श्री डूंगरगढ़ तहसील के गाँव मोमासर में एक घर में आग लगने से घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया ,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर गाँव में भादासर मार्ग पर वार्ड 4 निवासी सांवरमल पुत्र डूंगरमल मेघ.के घर में शुक्रवार करीब १२ बजे अचानक झोपड़े में आग लग गई ,आग लगाने के समय घर के सभी लोग खेत में गए हुए थे ,बताया गए रहा है की आग लगाने के समय केवल बच्चे ही घर पर थे , आग का पता लगते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया और आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक सांवरमल पुत्र डूंगरमल मेघ.के घर में रखा घरेलु समांन जलकर राख हो गया ,इस हादसे में ४ भेंसे बुरी तरह से झुलस और एक बाइक भी जल गई ,