छत्तरगढ़ में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते किसान की मौत

विज्ञापन

Chatargarh News: छत्तरगढ़ में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हुए एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान का नाम खेमाराम मेघवाल बताया जा रहा है। वह बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ तहसील के ग्राम राजासर भाटियान का रहने वाला था।

Google Ad

 

घटना के अनुसार, खेमाराम मेघवाल अपने खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान उसे चक्कर आने लगे और वह अचेत होकर गिर गया। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने बताया कि खेमाराम मेघवाल की मौत कीटनाशक दवा के विषाक्त प्रभाव से हुई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।