Google Ads new
Last Updated on 20, May 2023 by Sri Dungargarh News
बीकानेर में आज बड़ा हादसा टला है। दरअसल, खारा गांव में गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक के कैबिन में आग लग गई। जिसके बाद एकबारगी अफरा तफरी मच गई। बड़े हादसे को भांपते हुए ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।
क्योंकि ट्रक में बड़ी संख्या में भरे हुए गैस सिलेंडर रखे हुए थे। अगर यह आग सिलेंडरों तक पहुंच जाती तो बड़ा ब्लास्ट होता। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते यह बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर जामसर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर सहयोग किया।
थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि ट्रक के कैबिन में स्पार्किंग होने के आग लग गई थी। ट्रक की ट्र्रॉली में गैस सिलेंडर भरे हुए थे। गनीमत रही कि आग सिलेंडरों तक पहुंचने से पहले बुझा दी गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।