Last Updated on 13, June 2023 by Malaram Raika
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी दूसरी पार्टियों में सेंध लगाकर अपना कुनबा बढ़ा रही है. कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओम प्रकाश पहाड़िया भी बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उनके साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के रिश्तेदार बृजेन्द्र सिंह शेखावत भी बीजेपी में शामिल हो गए.बसपा (BSP) नेता अशोक वर्मा और रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे पहले 19 मई को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
इन नेताओं को बीजेपी में शामिल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है. जिसका भविष्य अंधकार में है.उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वालों को पता है कि वे जिस पार्टी में जा रहे हैं, उसके पास मजबूत नेतृत्व है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. जबकि ये लोग जानते है कि कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है. कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है. वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से परेशान होकर ये लोग बीजेपी के साथ आए हैं. बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है. अब सीएम सिर्फ खोखली घोषणाएं कर रहे हैं.