विज्ञापन
Last Updated on 13, June 2023 by Malaram Raika
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर। राजमार्ग पर मंगलवार सुबह ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इसके बाद ट्रेलर पलट गया। हादसे में दोनों वाहन चालकों को हल्की चोट आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाजन के राजमार्ग संख्या-62 पर अरजनसर कस्बे में पल्लू चौराहे पर ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई इसके बाद ट्रेलर पलट गया। हादसे के बाद एकबारगी जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और महाजन पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
👇तुरंत समाचार पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वॉइन करें👇
https://chat.whatsapp.com/CihPElTT1Q4IxDW0L3f9pE