बिग्गा मंदिर में दर्शन के करने गई महिला के गले से सोने के फुलड़े चोरी, मामला दर्ज

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज: श्रीडूंगरगढ़ के प्रसिद्ध बिग्गाजी मंदिर में बारस व तेरस के दौरान हुई एक चोरी वारदात का मामला  थाने में दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सातलेरा निवासी 27 वर्षीय भजनलाल पुत्र बेगाराम जाखड़ ने मामला दर्ज करवाया है।

Google Ad

परिवादी ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह मेरी माता रामप्यारी देवी गांव बिग्गा के वीर बिग्गाजी मंदिर में दर्शन करने गई। वह सुबह 9.45 बजे मंदिर पहुंची और दर्शन के लिए लाइन में लग गई। जब वे दर्शन कर मंदिर से बाहर आई तो पता चला उनके गले में पहने 11 सोने के फुलड़े जो करीब 1 लाख रूपए की कीमत के थे किसी महिला ने गले से निकाल लिए है।

माँ की सूचना पर युवक मंदिर पहुंचा और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात महिला को गले से फुलडे निकालते देखकर उसे वहां खोजने का प्रयास किया परंतु चोर महिला की जानकारी नहीं मिली।

परिवादी ने अज्ञात महिला को पकड़ कर गहने वापस करवाने की मांग पुलिस से की है। मामले की जांचख् एसआई बलवीरसिंह कर रहें है।