श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ श्री डूंगरगढ़ कस्बे के तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में नियमित योग कक्षाओं का संचालन कर रहे व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योग गुरु ओम कालवा के आज 32 वें जन्मदिन पर उनके चाहने वालों की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की जा रही है। बचपन से ही प्रतिभा के धनी एवम् छोटी सी उम्र में इतना बड़ा कारनामा छोटे से गांव से निकलकर आज देश दुनिया में अपनी पहचान बनाई । योग के क्षेत्र में प्रदेशवासियों को आरोग्य लाभ देने में पिछले 15 – 16 वर्षों से लगातार सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से सैकड़ों निशुल्क योग विज्ञान शिविरों का आयोजन कर लाखों लोगों को स्वास्थ्य प्रदान किया। देश के अनेकों योग संस्थानों से जुड़ कर बड़े पदों पर कार्य कर देशवासियों को योग शिक्षा का लाभ दिया। कालवा योग सेवा के क्षेत्र में देश के अनेकों सम्मानित संस्थाओं से सैकड़ों बार सम्मानित होने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं।वर्तमान समय में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति में योग शिक्षकों के रोजगार के लिए एवं योग विषय को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। संपूर्ण जीवन योग सेवा में समर्पित कर चुके योग गुरु कालवा प्रदेश में योग शिक्षकों के मसीहा व ब्रांड एंबेसडर के रूप में लोकप्रिय है। योग सेवा के माध्यम से कालवा ने आमजन के दिलों में अपनी जगह बनाई। जन्मदिन के अवसर पर आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके चाहने वालों की ओर से ढेरों बधाइयां मिल रही है।
प्रदेश वासियों द्वारा योग गुरु ओम कालवा के जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं……..
विज्ञापन
Google Ad