हिंदी करेंट अफेयर्स टेस्ट: 21 सितंबर 2021

Google Ads new

Last Updated on 22, September 2021 by Sri Dungargarh News

Top Hindi Current Affairs Quiz: श्री डूंगरगढ़ न्यूज: – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व बौद्धिक संपदा संगठन, अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Results

-

#1. निम्न में से किस देश ने अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए 11 देशों के एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह (Asia-Pacific Free Trade) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है?

चीन
चीन ने अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए 11 देशों के एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार समूह (Asia-Pacific Free Trade) में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप के लिए व्यापक और प्रगति समझौते (CPTPP) या एशिया-पैसिफिक फ्री ट्रेड ग्रुपिंग के प्रतिनिधि के रूप में, वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ द्वारा न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्री को आवेदन प्रस्तुत किया गया था. चीन को इस शुरुआती समूह में शामिल नहीं किया गया था.

यह खबर भी पढ़ें:-   स्मैक सहित पति-पत्नी गिरफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर

#2. अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

Ans 21 सितंबर
हर साल 21 सितंबर को विश्व शांति दिवस या अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने और आपसी विवाद को समाप्त करने के लिए किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार साल 1981 में इसे मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद हर साल इसे मनाया जाना जारी रखा गया.

यह खबर भी पढ़ें:-   23 सितंबर 2021:हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़
यह खबर भी पढ़ें:-   हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 23 सितंबर 2021

#3. 1.विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत निम्न में से कितने स्थान पर आ गया है?

  1. Ans 46
    विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक (जीआईआई) में भारत ने दो पायदान की छलांग लगाई. 2021 में भारत 46वें स्थान पर पहुंच गया है. संगठन के मुताबिक, भारत की रैंकिंग 2015 के बाद से ही तेज रफ्तार से बढ़ रही है. 2015 में जहां भारत का जीआईआई 81 था, वहीं 2021 में यह 46वें पायदान पर पहुंच गया है.
यह खबर भी पढ़ें:-   MLA के भतीजे का बाल विवाह ,लग्न में पायलट, वैभव गहलोत सहित कई नेता पहुंचे थे

#4. स्टील कंपनी गैलेंट ग्रुप ने निम्न किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है?

अजय देवगन
देश की सबसे बड़ी एकीकृत स्टील कंपनियों में शामिल गैलेंट ग्रुप ने बॉलीवुड सुपरस्टार और एक्शन किंग अजय देवगन को अपने ग्रुप का ब्रांड अंबेसडर बनाया है. अगले दो वर्षों तक अजय देवगन ग्रुप से ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में जुड़े रहेंगे. कंपनी ने पूरे भारत में गैलेंट और गैलेंट एडवांस ब्रांड के तहत टीएमटी बार्स की मार्केंटिंग कर आशातीत विक्रय का लक्ष्य निर्धारित किया है.

यह खबर भी पढ़ें:-   23 सितंबर 2021:हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़

#5. उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु निम्न में से किसे रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है?

गौतम अदाणी
देश के उद्योग जगत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी को ख्यातिप्राप्त रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अदाणी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ताकतवर भारत और भारतीयों के लिए एक भारत का दृष्टिकोण हमारा लक्ष्य है

यह खबर भी पढ़ें:-   MLA के भतीजे का बाल विवाह ,लग्न में पायलट, वैभव गहलोत सहित कई नेता पहुंचे थे

#6. आईपीएल की एक टीम के लिए 200 मैच खेलने पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?

 विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने अपने सुनहरे करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली आईपीएल में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैदान पर उतरते हुए उन्होंने यह अनोखी उपलब्धि हासिल की.

यह खबर भी पढ़ें:-   श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई ,बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या
यह खबर भी पढ़ें:-   MLA के भतीजे का बाल विवाह ,लग्न में पायलट, वैभव गहलोत सहित कई नेता पहुंचे थे

#7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिये भारत तथा किस देश के बीच समझौता-ज्ञापन को मंज़ूरी दी?

इटली
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के लिये भारत तथा इटली के बीच समझौता-ज्ञापन को मंज़ूरी दी है. इस समझौता-ज्ञापन के तहत एक ऐसी प्रणाली का निर्माण किया जाएगा, जिससे भारत एवं इटली, दोनों देशों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण लाभ होगा. इसके तहत दोनों देशों को एक-दूसरे की आपदा प्रबंधन प्रणालियों से लाभ प्राप्त करने और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारी, प्रतिक्रिया एवं क्षमता निर्माण को मज़बूत करने में मदद मिलेगी.

यह खबर भी पढ़ें:-   श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई ,बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या

#8. किस राज्य के स्टार्टअप ‘कोलोसल बायोसाइंसेज़’ ने वुली मैमथ या उनके जैसे जानवरों को विलुप्त होने से बचाने और उन्हें साइबेरियाई टुंड्रा के ठंडे परिदृश्य में लाने की अपनी योजना की घोषणा की है?

अमेरिका
अमेरिका के स्टार्टअप ‘कोलोसल बायोसाइंसेज़’ ने वुली मैमथ या उनके जैसे जानवरों को विलुप्त होने से बचाने और उन्हें साइबेरियाई टुंड्रा (वृक्षविहीन ध्रुवीय रेगिस्तान) के ठंडे परिदृश्य में लाने की अपनी योजना की घोषणा की है. मैमथ (जीनस मैमथस) हाथियों के एक विलुप्त समूह से संबंधित हैं जिनके जीवाश्म प्लेइस्टोसिन युग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका को छोड़कर प्रत्येक महाद्वीप में तथा उत्तरी प्रारंभिक होलोसीन युग में उत्तरी अमेरिका में पाए गए.

यह खबर भी पढ़ें:-   12 बोर्ड की परीक्षा में कांग्रेस से जुड़े 6 प्रश्न पूछे , मंत्री कल्ला बोले- सरकार का नहीं दखलं , सियासत गरमाई -
Finish
यह खबर भी पढ़ें:-   श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई ,बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here