किसान की उम्मीद आग में जलकर राख पढ़े पूरी खबर

विज्ञापन

Last Updated on 23, May 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़  श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा में एक किसान के खेत में लगी आग में सामान, राशन के साथ उसके रोजगार की उम्मीदें भी जलकर खाख हो गई।मिली जानकारी के अनुसार  बिग्गा के बिग्गाजी मंदिर के पास ट्यूबवेल पर रहने वाले किसान ओमप्रकाश पुत्र धन्नाराम मेघवाल के खेत में आग लग गई। ये आग इतनी भीषण थी कि घरेलू सामान के साथ खेत में बिजान के लिए लाया गया मूंगफली का बीज, 10 कट्टे डीएपी यूरिया, 5 क्विंटल गेंहू, फसलों की दवाइयां, लकड़ियां, जलकर स्वाहा हो गई। सरपंच जसवीर सारण को सूचना मिलने पर जीएसएस फोन कर से बिजली शुरू करवाई तथा ट्यूबवेल चालू कर आग पर काबू पाया गया। सारण ने पटवारी को सूचना दी व नुकसान का जायजा लेने को कहा। सरपंच ने प्रशासन से किसान को मुआवजा देकर राहत देने की मांग की।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए क्यों आज राजस्थान में 7 हजार पेट्रोल पंप रहेंगे बंद। पढ़े पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here