श्री डूंगरगढ़ के इन स्थानों पर होगा 45+लोगो का टिकाकरण ,और कोरोना सेम्पल लिए जायेंगे ,जानिए पूरी खबर

रेमडेसिविर की किल्लत (फाइल फोटो)
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज||  श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बढते कोरोना संक्रमण के बीच आज तीन स्थानों पर टीकाकरण किया जायेगा। आज श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्र, कालूबास स्थित राजकीय उमादेवी आसोपा शहरी प्राथमिक चिकित्सालय एवं शेरूणा मे टीकाकरण किया जायेगा। ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ. संतोष आर्य ने बताया कि आज बुधवार को कोवैक्सीन का टीका लगेगा। जिनके कोवैक्सीन का पहला टीका लग चुका है वे कोवेक्सीन का दूसरा टीका लगवा सकते है। इसके अलावा जिसने अभी तक किसी प्रकार का टीका नहीं लगवाया है वे कोवैक्सीन का पहला टीका लगवा सकते है। ये टीका 45 प्लस के लोगों को लगाया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोविशील्ड टीका आज नहीं लगेगा इसलिए कोविशील्ड के पहले व दूसरे टीके के लिए आज भीड़ इक्कठी ना करें। इसके अलावा कोरोना जांच उपखण्ड के तीन स्थानों पर की जायेगी। उपखण्ड के गांव लखासर, शेरूणा, पूनरासर में कोरोना जांच के सेम्पल लिए जायेेंगे। 18 प्लस के लोगों का आज टीकाकरण नहीं होगा।

Google Ad

बीकानेर जिले में इन जगहों पर होगा टिकाकरण