विज्ञापन
Last Updated on 21, July 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़: श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में छह ज्वेलरी की दुकानों में लूट की घटना में पुलिस द्वारा एनकाउंटर की पुष्टि कर दी गई है और एनकाउंटर स्थल पर सीकर व चुरू एसपी भी मौजूद हैं। मामले में आईजी तक सक्रिय हो गए हैं। हाइवे पर पीछे से लुटेरो द्वारा रतनगढ़, राजलदेसर व सामने से फतेहपुर पुलिस द्वारा घिर जाने के बाद लुटेरे रोलसाहबसर से ढाँढन रोड़ पर भागने लगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार रामगढ़ के बीहड़ में छिपे इन हथियारबंद बदमाशो को पकड़ने के लिए चुरू एसपी, सीकर एसपी की अगुवाई में हथियारबंद जवानों ने बीहड़ में सर्च ऑपरेशन चलाया है। सीकर ओर चुरू जिले में ए श्रेणी नाकाबंदी कर दी गई है। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश का शव रामगढ़ के चिकित्सालय की मोर्चरी में भेजा गया है।