कोरोना के इलाज में प्रभावी नहीं प्लाज्मा थेरेपी, उपचार के तरीकों की सूची से हटा सकती है ICMR

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || देश में फैली कोरोना महामारी के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) को प्रभावी नहीं पाया गया है. ऐसे में सरकार जल्द ही प्लाज्मा थेरेपी को इलाज के तरीकों की सूची से बाहर कर सकती है.

Google Ad

प्लाज्मा थेरेपी पर हुई बैठक
सूत्रों ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की कोरोना महामारी पर बनाई गई टास्क फोर्स ने प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) पर चर्चा की गई. टास्क फोर्स के सभी सदस्य इस पक्ष में थे कि कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी प्रभावी नहीं पाई गई है. इसलिए इसे इलाज के तरीकों की लिस्ट में से हटाया जाना चाहिए.
कई मेंबर्स ने कहा कि कुछ जगहों पर इस थेरेपी का अनुचित इस्तेमाल भी पाया गया है. सूत्रों के मुताबिक ICMR इस बारे में जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी.

डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने लिखा पत्र
प्लाज्मा थेरेपी को इलाज की लिस्ट से हटाने पर चर्चा ऐसे समय में हो रही है. जब कई डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन को पत्र लिखकर देश में कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) के अतार्किक और गैर-वैज्ञानिक उपयोग को लेकर आगाह किया है.

खबर स्त्रोत -ज़ी न्यूज