ब्यूटी पार्लर की आड़ में करते थे बड़ी वारदातें पुलिस ने एक को पकड़ा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज बीकानेर || बीकानेर शहर में जेंट ब्यूटी पार्लर पर काम करने वाले पंजाब के युवकों ने ऐसा गिरोह बना रखा था जो दुकान पर बाल कटवाने आए ग्राहकों से बाइक मांगकर ले जाते और शहर में मोबाइल छीनने की वारदात कर चाबी वापस थमा देते थे। सदर थाना पुलिस ने इस काम को शातिराना तरीके से अंजाम देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे दो साथियों की तलाश की जा रही है।
एसएचओ सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पंजाब के तीन युवक पिछले एक साल से बीकानेर में रहकर मैन्स ब्यूटीपार्लर पर काम करते थे। इन तीनों युवकों ने मोबाइल छीनने की वारदातें करने के लिए एक गिरोह बना रखा था। इनके पास कटिंग करवाने के लिए आने वाले ग्राहकों को दुकान में बैठाते और उनसे बाइक मांगकर ले जाते। शहर में मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस आकर बाइक की चाबी ग्राहक को वापस थमा देते थे। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य पंजाब में फिरोजपुर जिले सोदामाला गांव निवासी प्रीतमसिंह वाल्मिकी (21) को गिरफ्तार किया है। इसके दो साथी पंजाब भाग गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। अभियुक्तों ने एक्स-रे गली में दो, भुट्‌टों के चौराहे पर दो, सुभाष मार्ग पर एक वारदात को अंजाम दिया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार अभियुक्त से एक्स-रे गली में 28 जनवरी को नितेश माली से छीना गया मोबाइल बरामद किया है। गिरोह का खुलासा करने वाली टीम में एएसआई रामफूल, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल जगदीश और अशोक कुमार शामिल थे।

Google Ad