Last Updated on 28, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज: बीकानेर की सेंट्रल जेल में दो बंदी आपस में भिड़ गए। दोनों के खिलाफ जेल प्रशासन ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। आपसी बात को लेकर इन दोनों बंदियों के बीच विवाद चल रहा था और बाद में दोनों भिड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीछवाल पुलिस के अनुसार सेंट्रल जेल में बंदी बबलू खान और अजमल का एक दूसरे विवाद चल रहा था। दोनों पानी के स्टैंड के पास फिर से झगड़ लिए। इस दौरान पानी की मटकी रखने के स्टैंड से ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इसके बाद जेल में अफरातफरी हो गई। इस पर जेल प्रहरियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अलग किया।
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बबलू खान और अजमल दोनों ने एक दूसरे पर हमला किया गया। जेल की रिपोर्ट पर बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज कराया है।