बरसात का पानी ग्रामीण और विद्यार्थियों के लिए बना आफत,

विज्ञापन

Last Updated on 1, August 2023 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हुई बारिश के किसानों के चहरे पर मुस्कान और अच्छी फसल होने की उम्मीद का कारण बनी । लेकीन बरसात के कारण गांवों की गलियों में एकत्रित हुआ बरसात का पानी ग्रामीणों और विद्यार्थियों के लिए आफत का कारण भी बन रहा हैं ,

 

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव जाखासर नया के गुवाड़ में भी वर्षांत का पानी इकट्ठा हो गया , जिसको लेकर ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं,

 

गांव जाखासर नया के गुवाड़ में पानी भर जाने के कारण स्कूल के विद्यार्थियों को भी पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्यों कि कई मोहल्लों से स्कूल जाने वाले बच्चो के लिए यही आम रास्ता है, पानी में से बच्चो के गुजरने के कारण अनहोनी की आशंका भी ग्रामीणों बनी रहती है।

 

गुवाड़ में पानी इकट्ठा होने की वजह आस पास के गांवों में जानें वाले रास्ते भी पानी के कारण प्रभावित हो रहे है।साथ ही मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियो का कारण भी बन सकता है, बरसात का पानी,

 

वहीं सरपंच प्रतिनिधि समुद्र सारण ने बताया कि 15 गुणा 15 का 16 फुट गहरा मड बनाया गया है। जिससे 4 इंच पाइप से पंप के सहारे पानी जोहड़ में फैंका जाता है। अधिक बरसात के कारण पंप खराब हो गया है जिसे सर्विस करवाने भेजा गया है। संभवत कल तक पंप आ जाएगा व पानी की निकासी करवा दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-   क्या आप जानते क्यों शुरू किए गए थे 2000 के नोट?

सरकार द्वारा कई योजना पानी इकट्ठा होने से रोकने के लिए चलाई जाती है, जिसके तहत ग्राम पंचायतो में सोख्ता गड्ढा, नालिया बनाना, मड पंप आदि लेकीन ग्राम पंचायतो के द्वारा इन योजनाओं के तहत लाखो रुपयों का बजट सरकारों से लेकर खर्च किया जाता है, ओर जब बरसात का मौसम आता है तो इन सभी को पोल खुल जाती है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here