श्री डूंगरगढ़ कस्बे को रोग मुक्त करने का संकल्प – प्रशासक

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया 25 फरवरी से महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में प्रातः काल साढ़े छः बजे से साढ़े सात बजे तक पुरुषों के लिए व साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक महिलाओं के लिए नियमित योगा क्लास का नया बैच शुरू हो रहा है।

Google Ad

जिसमे पुरा जीवन योग सेवा में समर्पित कर चुके कस्बे के योग चिकित्सक ओम कालवा जो योग चिकित्सा पद्धति को धरातल पर लागू करवाने के लिए पिछले कई सालों से लगातार प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान योग समिति के प्रदेश संरक्षक ओम कालवा अपनी सेवाएं देंगे।

योग गुरू ओम कालवा योग कराते हुए-

संस्था के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया ने कालवा का आभार व्यक्त करते हुए बताया। नियमित योगा क्लास में ओम कालवा के दिशा निर्देश में तनाव मुक्ति के लिए प्रेक्षा ध्यान व मोटापा, शुगर, बीपी, माइग्रेन, कमर दर्द, सर्वाइकल, गैस, कब्ज, एसिडिटी, घुटना दर्द, लकवा तथा विभिन्न रोगों के निवारण हेतु आसन, प्रणायाम, रेक्युप्रेशर, एरोबिक्स, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, यम, नियमों की पालना करवाते हुए आहार, विहार, शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक विकार तथा अनियमित दिनचर्या को सुधारने हेतु यौगिक क्रियाओं का विधिवत अभ्यास करवाया जाएगा।

योगा क्लास में योग करते श्री डूंगरगढ़ कस्बे के नागरिक

कालवा ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए बताया वर्तमान समय में योग की बढ़ती लोकप्रियता मानव समाज के लिए सभी समस्या समाधान में योग चिकित्सा पद्धति रामबाण साबित हो रही है।