Last Updated on 3, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्युज 3 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ में बजट घोषणा के अनुरूप आज 8 सड़कों के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बताया कि बजट घोषणाओं को लागू करने के क्रम में जयपुर से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई है।
इन स्वीकृतियों में 1 करोड़ 12 लाख की लागत से लाखनसर से पाटमदेसर 3.30 किलोमीटर, 1 करोड़ 28 लाख की लागत से लालमदेसर बड़ा से साधासर 4 किलोमीटर, 1 करोड़ 90 लाख की लागत से बापेऊ से जाखासर 6 किमी, 1 करोड़ 45 लाख की लागत से सूडसर से बादनू 10 किमी, 29 लाख की लागत से सांवतसर से बादनू 2 किमी, 1 करोड़ 60 लाख की लागत से राजेडू से रामदेवजी मंदिर जसरासर 5 किमी, 2 करोड़ 3 लाख की लागत से बादनू से कुचौर अगुणी, कुचौर आथूणी 14 किमी, 33 लाख की लागत से एनएच 11 से बिग्गाजी मंदिर तक सड़कों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
इन स्वीकृतियों से सैंकड़ो ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। स्वीकृतियों के बाद पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।