श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी से चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में एक आरपीएफ के एएसआई और 3 पैसेंजर की मौत हो गई है। घटना महाराष्ट्र के पालघर में वापी से बोरीवलीमीरा रोड के बीच की है। जो ट्रेन नंबर-12956 (मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन) में हुई। मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल को पकड़ कर राउंड अप कर लिया है।
पूरी घटना पर पश्चिमी रेलवे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा- पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने चलती जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। बी-5 कोच में की गई फायरिंग में आरपीएफ एएसआई टीकाराम मीना और तीन अन्य पैसेंजर को गोली मार दी। दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया।
जीआरपी के जवानों ने पकड़ा
GRP मुंबई के जवानों ने कॉन्स्टेबल चेतन का पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि जवान ने ऐसा क्यों किया। मरने वालों की भी पहचान की जा रही है। वहीं, ट्रेन में अचानक हुई फायरिंग के बाद लोग दहशत में आ गए।