सांडवा (चुरू) सांडवा थाना क्षेत्र के सोनियासर गांव में एक विद्यालय के टीचर द्वारा एक 8 साल की बच्ची को अत्यधिक मारपीट करने का मामला सामने आया,
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के अध्यापक नेमीचंद द्वारा स्कूल में अध्यनरत आठ वर्षीय बालिका खुशबू के साथ टीचर नेमीचंद ने बुरी तरह मारपीट कि है,
Fact तन्त्र टीम के द्वारा इस बच्ची से बात की गई, जिसमे बच्ची ने बताया कि उसे गणित विषय के अध्यापक नेमीचंद ने गुणा नही आने ओर होम वर्क नही होने पर बुरी तरह पीटा, पिटाई के निशान बच्ची के चेहरे और पीठ पर साफ दिखाई दे रहे है
पीड़ित बालिका के दादा ने बताया कि टीचर द्वारा बालिका को बुरी तरह पीटा गया हैं, बालिका जैसे तैसे करके शाम को छुट्टी के बाद जब घर पहुंचकर सारी बात घरवालों को बताई,पीड़िता के दादा ने बताया कि हम सांडवा थाने में एप्लिकेशन देने के लिए आए,
सांडवा पुलिस द्वारा जुर्म धारा 323 , 341 IPC व 3 (2 )(Va) SC ST Act में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,तथा मामले की जाँच शुरू कर दी गई
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन सरकारी स्कूलों में आये दिन बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कोई ठोस कानून बनाना चाहिए ताकी कम से कम बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ओर ऐसी घटनाओं से बचा जा सके