WhatsApp Channel Click here Join Now

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में इन गांवों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लाई जाएगी, जानिए पूरी अपडेट

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में इन गांवों में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लाई जाएगी,आज 45+ के नागरिक दूसरा डोज लगवा सकेंगे। ब्लाक सीएमएचओ डाक्टर संतोष आर्य ने बताया कि पहले कोविडशिल्ड की वैक्सीन लगवा चुके 45+ के नागरिक श्रीडूंगरगढ़ मुख्य चिकित्सालय, मोमासर, सुरजनसर, तोलियासर, बिग्गाबास रामसरा, रिड़ी, कल्याणसर नया, लिखमीसर उतरादा, शेरूणा एवं बींझासर में सैकेण्ड डोज आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगेगी। वहीं कस्बे के आड़सर बास नेत्र चिकित्सालय में गत माह लगे विशेष शिविर में कोवैक्सीन की डोज लगवाने वाले लोग आज सैकेंड डोज राजकीय उमादेवी आसोपा शहरी प्राथमिक चिकित्सालय में लगे विशेष शिविर में लगवा सकेगें। आज क्षेत्र में सैं