WhatsApp Channel Click here Join Now

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: नेशनल हाइवे पर जोधासर के पास सड़क दुर्घटना, दो घायल

0

श्री डूंगरगढ़, 24 जनवरी 2025:;नेशनल हाइवे पर गांव जोधासर के निकट एक कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार भैरूसिंह (निवासी जोधासर) और कार सवार सुमेर सिंह (निवासी राजगढ़) घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही नेशनल हाइवे की टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल स्टाफ द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।