WhatsApp Channel Click here Join Now

SP प्रीति चंद्रा का हुआ तबादला, योगेश यादव होंगे बीकानेर के नये SP, 39 IPS अफसरों के हुए तबादले

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || कार्मिक विभाग ने देर रात प्रदेश के 39 आईपीएस अफसरों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं।तबादला सूची में बीकानेर SP प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी से हटाकर पुलिस अधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) सिविल राइट्स जयपुर लगाया गया है। बीकानेर के नये एसपी अब योगेश यादव होंगे। यादव को एसपी ATS जयपुर से बीकानेर लाया गया है।