श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ SriDungargarh द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ Sri Dungargarh द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़||श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार (Shri Maidh Kshatriya Swarnakar)संघ श्री डूंगरगढ़ ( SriDungargarh) के तत्वावधान में रविवार को  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ संत रामानंद महाराजजी के सात्रिध्य में आयोजित

Google Ad

इस प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम अध्यक्ष धर्मचंदजी मोसून ने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा चेयरमैन मानमल शर्मा असिस्टेंट कमिशनर रामअवतार लावट शंकरलाल जी कड़ेल इंदरचंद भामा आदि उपस्थित रहे

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ( Shri Maidh Kshatriya Swarnakar ) समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाशजी कड़ेल (बानावाले) ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ ( SriDungargarh) तहसील मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न सरकारी पदों पर आसीन 61 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया

जिसमे 1 एएसओ 2 आरएएस 5 डॉक्टर 4 समाजसेवी 3 राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोग 5 शिक्षक और 1 सरकारी रोडवेज बस 2 पोस्ट मास्टर 10th और 12th में 90% से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थी शामिल हुए

इस अवसर पर दंडी स्वामी रामानंद तीर्थ कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होने से युवा वर्ग में नए कीर्तिमान स्थापित करने की ललक पैदा होगी ऐसे आयोजन समाज की दिशा व दशा बदलने मैं सहायक होगे

चेयरमैन मानमलजी शर्मा ने कहा कि स्वर्णकार समाज के इस आयोजन से अन्य समाज के लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी प्रधान प्रतिनिधि केसरारामजी गोदारा ने कहा कि समय में बदलाव में शिक्षा का महत्व बढ़ गया है शिक्षा से ही उन समाज का निर्माण होता है

इसके अलावा कस्बे से हाल ही में आरएएस मैं चयनित दिव्या सोनी सपना सोनी केंद्रीय सचिवालय असिस्टेट सेक्शन ऑफिसर वीणा सोनी माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर गरिमा सोनी ने बालिका शिक्षा के लिए प्रेरित किया

मंत्री ओमप्रकाश धूपड़ ने संघ की गतिविधियों की जानकारी दी इससे पूर्व संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुए इस कार्य में अतिथियों का स्वागत किया अतिथियों और समाज के लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और सब को आगे बढ़ने की सलाह दी