श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ | 24 जनवरी 2025 शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर गांव कित्तासर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती ने भी दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या तीन हो गई है। गाड़ी में तीन ही लोग सवार थे, और दुर्भाग्यवश तीनों की जान चली गई।
पुलिस जुटी पहचान में
बड़ी दुर्घटना की जानकारी मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में लगी हुई है। प्रारंभिक जांच में मृतकों के गांव पडिहारा के निवासी होने और बीकानेर की ओर जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बस यात्री भी प्रभावित
हादसे में शामिल न्यू दीप ट्रेवल्स की बस, जो बीकानेर से जयपुर जा रही थी, भी क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार यात्रियों को हाईवे पर ही फंसे रहना पड़ा। यात्री अन्य साधनों की मदद से अपनी यात्रा जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं।
बचाव कार्य और यातायात बहाल
दुर्घटना की सूचना पर टोल कंपनी की क्रेन और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और वाहनों को साइड में कर यातायात बहाल किया। पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
शवों को मोर्चरी में पहुंचाया गया
तीनों शवों को अब्दुल कलाम सोसायटी की एम्बुलेंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। सेवा कार्यों में प्रेम सारस्वत, नदीम खान, और आमीर क्यामखानी सक्रिय रहे। घायल युवती को गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस और अन्य सामाजिक संगठनों ने भी मौके पर पहुंचकर सहयोग किया। इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक फैला दिया है।