विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सरदारशहर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास सोमवार शाम जुए के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।
Google Ad
एसआई बलवीरसिंह ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर बिग्गा बास निवासी 38 वर्षीय चेतराम रेगर, 22 वर्षीय कालूराम रेगर व 36 वर्षीय भगवानाराम डाकोत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 52 पत्ते, अखबार का पेज सहित 2450 रूपए जब्त किए और मामला दर्ज करते हुए जांच हेड कांस्टेबल भगवानाराम को दे दी है।