श्रीडूंगरगढ़: बस-कार की भयंकर टक्कर में दो की मौत, एक बच्ची गंभीर घायल

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ | 24 जनवरी 2025 शुक्रवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गांव कित्तासर के पास पेट्रोल पंप के समीप जयपुर जा रही नवदीप ट्रेवल्स की बस और सामने से आ रही एक कार में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।

Google Ad

 

मौके पर ही दो की मौत

हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस के जरिए श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया।

 

शवों को बाहर निकालने में मशक्कत

टोल कंपनी की एम्बुलेंस, क्रेन और कार्मिक तुरंत मौके पर पहुंचे। कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को अब्दुल कलाम सोसायटी की एम्बुलेंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया।

 

घटनास्थल पर भीड़ जुटी

घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और बचाव कार्य में सहयोग किया। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।