श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव के बीच पुलिस ने शहर में 4 जनों को 1 देशी कट्टा मय 7 जिंदा कारतूस के साथ लाडनूं बस स्टैंड से गुरुवार रात गिरफ्तार किया। चारों किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गाड़ी में बैठे थे। पुलिस ने हथियार व गाड़ी जब्त कर ली। सीआई किशनसिंह ने बताया कि लाडनूं बस स्टैंड के पास कैंपर गाड़ी में बैठे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। मिंकू उर्फ मुकेश उर्फ श्याम सुन्दर पुत्र जगदीश प्रसाद स्वामी निवासी सुजानगढ़ के पास से 1 देसी कट्टा मय 1 जिंदा कारतूस, शौकत खान पुत्र यूसुफ खान कायमखानी निवासी होलीधोरा सुजानगढ़ से दो कारतूस, महबूब खान पुत्र बल्लू खान निवासी वार्ड 52 सुजानगढ़ से 2 कारतूस और इलियास उर्फ अली पुत्र हीरू खान कायमखानी निवासी भोजलाई बास सुजानगढ़ से 2 कारतूस बरामद किए गए। मिंकू पर हत्या का मुकदमा है
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :- 7742812829 (Ratanlal Raika)
- अगर आप के पास भी कोई ख़बर है, तो आप पोर्टल पर प्रकशित करने के लिए हमें व्हात्सप्प करे 7742812829
- एससी एसटी विकास कोष को 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ किया, 100 करोड़ के EWS कोष के गठन का ऐलान
- दिव्यांग लोगों को 5 हजार स्कूटी दी जाएगी, मेधावी छात्राओं को 13 हजार से बढ़ाकर 20 हजार स्कूटी दी जाएगी.
WhatsApp Channel
Click here Join Now