श्री डूंगरगढ़: बंटे सिंबल, पूरी मशीन होगी प्रत्याशियों से भरी हुई, जानें किसको मिला कौन सा सिंबल, पढ़ें विस्तार से

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज: श्रीडूंगरगढ़ के अभी तक के चुनावों में सर्वाधिक प्रत्याशी इस चुनाव में सामने आए है। इस बार यहां बैलेट मशीन पूरी भरी हुई सी दिखेगी क्योंकि एक मशीन में होने वाले कुल 16 स्थानों में से 15 में निशान होगें।

Google Ad

इस बार बैलेट मशीन पर पांच राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा नौ अन्य सिंबल भी होगें एवं एक नोटा का सिंबल भी मौजूद रहेगा। रिर्टनिंग अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा को हिरा, आशाराम सांसी को पेट्रोल पंप, श्रवणसिंह पुदंलसर को सीसीटीवी, ईश्वरचंद चौरडिया को लूड़ो, अप्राजिता बैदा को बाल्टी, नारायण सुनार को लैपटोप, भीखाराम नाई को हारमोनियम, मनोज कुमार सारस्वत को नाशपती, सांवतसिंह खिलेरी को गुब्बारा चुनाव निशान के रूप में आंवटित किया गया है।

इनके अलावा बैलेट मशीन पर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत कमल के फुल पर, कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा हाथ के निशान पर, माकपा प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया हंसिया व हथौड़े के निशान पर, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र बापेऊ हाथी के निशान पर एवं रालोपा प्रत्याशी डॉ विवेक माचरा बोतल के निशान पर मैदान में है।