श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्रीडूंगरगढ़ के मध्य साधारण जन-हितार्थ नए पालिका भवन का निर्माण करने का बीड़ा क्षेत्र के जीव जतन जनकल्याण ट्रस्ट द्वारा उठाया गया है और आज “जीव जतन पालिका भवन” का शिलान्यास अभिजीत मुहूर्त में राजगुरू पंडित देवीलाल उपाध्याय के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ट्रस्ट के मुख्य न्यासी जतन पारख व श्रीमती कंचन पारख द्वारा पूजन कर किया गया।
शिलान्यास समारोह में जतन पारख ने अपनी मातृभूमि के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि बचपन इन गलियों में गुजरा है और आज भी सारी स्मृतियां जहन में रोज उभरती है। पारख ने ट्रस्ट के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जन्मभूमि की सेवा में सदैव तन-मन-धन से तत्पर रहूंगा।
इस दौरान विधायक गिरधारीलाल महिया विडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से शामिल हुए व मंच पर कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी, सीओ दिनेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास व ट्रसट के जतन पारख व कंचन पारख मौजूद रहें।
समारोह का प्रभावी संयोजन पन्नालाल पुगलिया ने किया। समारोह में शामिल सभी अतिथियों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, साहित्यकारों व आम नागरिकों का कंचनदेवी पारख ने आभार जताया।
ट्रस्ट द्वारा पालिका भवन निर्माण कार्य की भूरी भूरी सराहना।
समारोह में शामिल मंचस्थ अतिथियों सहित साहित्यकार श्याम महर्षि, डॉ. चेतन स्वामी, समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया, के.एल.जैन, सत्यनारायण स्वामी, कपिला स्वामी सहित सभी वक्ताओं ने पालिका भवन निर्माण के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की व बढ़ते शहर के विकास में इसे आज की सबसे बड़ी जरूरत बताया। सभी ने नागरिकों की ओर से ट्रस्ट के आभार प्रकट किया।
पारख दम्पति का सम्मान।
जीव जतन पालिका भवन के शिलान्यास समारोह में प्रशासन की ओर से पारख दम्पति का सम्मान किया गया। ट्रस्ट के जतन पारख का सम्मान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा व पालिका ईओ भवानी शंकर व्यास ने किया। वहीं श्रीमति कंचन पारख का सम्मान उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने किया। प्रशासन ने ट्रस्ट के विकासशील दृष्टिकोण की सराहना करते हुए लोकहित में कार्य करने की भावना के लिए आभार जताया।
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि इस सराहनीय कार्य में नगर के प्रत्येक व्यक्ति की भावना जुड़ती है। भाजपा देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि आम जन नगर विकास के प्रति जागरूक हो जाए तो यहां विविध जनोपयोगी कार्य करवाए जाने कठिन नहीं हैं। उपखंडाधिकारी डाॅ दिव्या चौधरी ने कहा कि यह नगर भाग्यशाली है, यहां एक से एक उदार दानदाता हैं। यह पालिका भवन नगर के हृदय स्थल पर स्थित होने से इसकी उपयोगिता विशेष रहेगी ।
ये बने शिलान्यास समारोह के साक्षी।
जीव जतन पालिका भवन शिलान्यास समारोह में कस्बे के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। यहां बजरंग सेवग, रामेश्वरलाल पारीक, गोपाल सुथार, आशीष जाड़ीवाल, रामचंद्र राठी, श्याम महर्षि, बाबूलाल सोनी, सोहनलाल ओझा, महावीर माली, सुशील सेरड़िया, करणीसिंह बाना, राजेश शर्मा, तोलाराम मारू, महावीर माली, संजय करनानी, निर्मल डागा, मधु देवी झाबक, दीपमाला डागा, विमल भाटी, विक्रम सिंह शेखावत, भवानी तावनियाँ, लोकेश गौड़, गोपाल छापोला, भीकमचंद पुगलिया, केएल जैन, श्रवण कुमार सिंधी, राधेश्याम सोनी, विनोद गिरी गुसाँई, डॉक्टर एनपी मारू, सूर्यप्रकाश गांधी, ओमप्रकाश फुलभाटी सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहें।
समारोह के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। भामाशाह परिवार से व्यक्तिगत सम्पर्क कर जनजागृतिमंच मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू तथा उपाध्यक्ष शुभकरण पारीक ने आभार प्रकट किया।