विधायक कोटे से निर्मित लाखों के काम का विधायक ने किया लोकार्पण।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज कल्याणसर नया की श्रीकृष्ण गौशाला में चारा संग्रहण केंद्र और कल्याणसर नया गांव में ही अठारह लाख रुपये की लागत से दो ट्यूबवेल का निर्माण करवाया।

Google Ad

 

इस दौरान महिया ने कहा कि ग्रामीण अंचल में हर घर गौसेवा में योगदान देकर गौशाला विकास में अपनी भूमिका निभाए तो सभी गौशालाए आत्मनिर्भर बन सकेगी। 

 

कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि आईदान गोदारा ने सभी का स्वागत किया और गौशाला समिति के अध्यक्ष नत्थूराम गोदारा, सचिव लक्ष्मणराम गोदारा, कोषाध्यक्ष सीताराम गोदारा, मंत्री तोलाराम गोदारा, भैराराम नाई ने सभी का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया।

विधायक

लोकार्पण में ये रहे मौजूद

 

लोकार्पण समारोह में पीएचईडी के एईएन बृजमोहन मूंड, रामलाल जाखड़, किशनाराम सारस्वत, दुर्गाराम नाई, चेतनराम नायक, डालूराम मेघवाल, रेंवतराम सुथार, तुलछाराम गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल गोदारा, कानाराम गोदारा, कालूराम गोदारा, मनफूल गोदारा, भागीरथ गोदारा, हरिराम गोदारा, हरमानाराम गोदारा, बाबूलाल गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।