Last Updated on 22, March 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर रोड पर रेलवे फाटक श्री डूंगरगढ़ की जनता ओर किसानों समस्या बन गया है ,
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैणकहा कि फाटक परओवर ब्रिज क्षेत्रके लोगों की मांग ही नहीं रही हैं, यह ओवर ब्रिज क्षेत्र के किसानों ओर लोगो की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है।हजारों ग्रामीण व किसान बुरी तरह से प्रभावित है।
आगे बताते हुए नैण ने कहा कि यूनियन जनता के साथ मिलकर ओवरब्रिज के लिए आंदोलन करेगी। नैण ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक जयपुर, बीकानेर रेल प्रबंधक, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर सहित सांसद अजुर्नराम मेघवाल को पत्र लिखकर इस मार्ग पर शीघ्र ब्रिज निर्माण करवाने की मांग की है।
नैण ने कहा कि आमजन के जीवन से खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। अगर शीघ्र ही केन्द्र व राज्य सरकार व प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं लिया तो यूनियन उग्र आंदोलन करेगी। नैण ने कहा कि इस रोड के दोनों के हजारों परेशान युवा आंदोलन को आतुर है और जनता के साथ आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।