कतरियासर मंदिर में चोरी मामला : सीएम से लेकर डीजीपी तक जताया रोष, सौंपा आक्रोश पत्र।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज: कतरियासर धाम के जसनाथजी मंदिर में हुई चोरी के 10वें दिन जसनाथ जी के अनुयायियों ने सीएम से लेकर डीजीपी तक रोष जताते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की।

Google Ad

बुधवार को  सिद्ध युवा महासभा संस्था के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानिया ने समाज के युवाओं के साथ जसरासर में सीएम अशोक गहलोत का स्वागत करते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की। कलवानिया ने कहा कि समाज में आक्रोश की स्थिति है। आज एक प्रतिनिधि मंडल डीजीपी उमेश मिश्रा से भी मिला और चोरी का खुलासा करने की मांग की।

मंडल ने आक्रोश पत्र मिश्रा को सौंपते हुए बताया कि सिद्ध समाज के आराध्य देव जसनाथजी के मंदिर में चोरी से समाज सहित जसनाथजी के सभी अनुयायीयों में भारी रोष व्याप्त है। डीजीपी ने मंडल को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बीकानेर आईजी व एसपी को निर्देश देकर चोरी के मामले में शीघ्र खुलासा करने की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल में मांगीनाथ सिद्ध, शंकरनाथ व हुलासनाथ, सीताराम सिद्ध व सिद्ध समाज जयपुर के नागरिक शामिल रहें।