Last Updated on 27, April 2023 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज: कतरियासर धाम के जसनाथजी मंदिर में हुई चोरी के 10वें दिन जसनाथ जी के अनुयायियों ने सीएम से लेकर डीजीपी तक रोष जताते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की।
बुधवार को सिद्ध युवा महासभा संस्था के अध्यक्ष भगवाननाथ कलवानिया ने समाज के युवाओं के साथ जसरासर में सीएम अशोक गहलोत का स्वागत करते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की। कलवानिया ने कहा कि समाज में आक्रोश की स्थिति है। आज एक प्रतिनिधि मंडल डीजीपी उमेश मिश्रा से भी मिला और चोरी का खुलासा करने की मांग की।
मंडल ने आक्रोश पत्र मिश्रा को सौंपते हुए बताया कि सिद्ध समाज के आराध्य देव जसनाथजी के मंदिर में चोरी से समाज सहित जसनाथजी के सभी अनुयायीयों में भारी रोष व्याप्त है। डीजीपी ने मंडल को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बीकानेर आईजी व एसपी को निर्देश देकर चोरी के मामले में शीघ्र खुलासा करने की बात कही है। प्रतिनिधि मंडल में मांगीनाथ सिद्ध, शंकरनाथ व हुलासनाथ, सीताराम सिद्ध व सिद्ध समाज जयपुर के नागरिक शामिल रहें।