Health Tips Children’s immunity : बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाएंगे ये फ्रूट्स, आज से ही डाइट में करें शामिल

Children's immunity Health Tips सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में बच्चों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। बच्चों को संक्राकुमक बीमारियों से बचाने के लिए कछ घरेलू नुस्खे बहुत ही कारगर साबित होते हैं। इसके अलावा बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उनकी डाइट में कुछ खास फल शामिल कर सकते हैं जिन्हें खाने से बच्चों का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

Health Tips Children's immunity : बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाएंगे ये फ्रूट्स, आज से ही डाइट में करें शामिल
Health Tips Children's immunity : बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाएंगे ये फ्रूट्स, आज से ही डाइट में करें शामिल
विज्ञापन

Sri Dungargarh News Health Tips : बदलते मौसम में कमजोर इम्युनिटी  (Children’s immunity ) वाले लोग सर्दी जुकाम की चपेट में आ ही जाते हैं। कमजोर इम्युनिटी के कारण छोटे बच्चे भी इन्फेक्शन के शिकार होते हैं और उन्हें अक्सर सर्दी-जुकाम होती है।देखा जाए तो सभी बच्चे नाजुक होते हैं और खाने पीने में इनके नखरे भी इन्हें जल्दी ठीक भी नहीं होने देते। फिर तो हमारी फिक्र और भी बढ़ जाती है, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आज कुछ ऐसे फलों के बारे में बात करेंगे, जो न केवल बच्चों को पसंद आएगा बल्कि उनकी इम्युनिटी को भी बढ़ाएगा।

Google Ad

बच्चों की इम्युनिटी  बढ़ाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट युक्त पोषक तत्वों को आहार में शामिल करना चाहिए, जिससे पेट सही रहता है और इम्युनिटी को भी मजबूती मिलती है। इसके लिए हमें इन्हें विटामिन-सी युक्त फलों जैसे स्ट्रॉबेरी, शकरकंद, सन्तरा, कीवी, जामुन अंगूर,अमरूद खाने के लिए देना चाहिए।वैसे भी खट्टे फलों को इम्युनिटी का अच्छा सोर्स माना जाता है।

Children’s immunity बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने वाले फल

नींबू चीनी शिकंजी

बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रोज सुबह नींबू पानी की शिकंजी पिलाएं। इसके लिए एक गिलास पानी में नींबू का रस मिक्स करें, इसमें एक चम्मच और एक चुटकी नमक भी मिक्स करें। इस मिश्रण को पका लें। ये बच्चों को बहुत पसंद आएगा और उनकी सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

जामुन

विटामिन-सी से भरपूर जामुन बच्चों की इम्युनिटी को बूस्ट करने के काम आएगा, इसलिए इसे बच्चों को जरूर खिलाएं। अगर आपका बच्चा इसे खाना न पसंद करें, तो इसके बीज अलग करके इसमें काला नमक और भुने जीरे को डालकर जामुन शेक बनाकर उन्हें दे। ये उन बच्चों को जरूर पसंद आएगा। इतना ही नहीं इसमें मौजूद फाइबर उनकी पेट संबंधी समस्याओं को भी दूर करने में मदद करेगा।

संतरा

संतरा या संतरे का जूस भी बच्चों की इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है, इसलिए आप इन्हें भी अपने बच्चों को दें। इसमें मौजूद विटामिन-सी बच्चों को किसी भी संक्रमण से बचाने में सहायक होता है ।

अंगूर

विटामिन -सी से भरपूर अंगूर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है, इसलिए इस फल को बच्चों की डाइट में जरूर शामिल करें।

अमरूद Children’s immunity

विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर अमरूद एक हाई एनर्जी फ्रूट है। इसे बच्चों को काटकर या इसका जूस बनाकर जरूर पिलाना चाहिए, जिससे बच्चों के शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और इम्यून सिस्टम भी मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें: ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को करना चाहते हैं कम, तो अपनाएं ये हेल्दी आदतें

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।