पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया नमन, कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रृद्धांजलि

Google Ads new

Last Updated on 21, May 2023 by Sri Dungargarh News

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ 21 मई 2023। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथी पर क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने श्रृद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया एवं श्रृद्धांजलि अर्पित की।ब्लाक कांग्रेस द्वारा गणपति धर्मकांटे पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने दिवंगत गांधी के चित्र पर माला चढ़ाई एवं गांधी को आधुनिक भारत का जनक बताते हुए उनके द्वारा देश में की गई कम्प्युटर क्रांति को देश की विकास गति देने वाली नींव बताया।

पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नमन और श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए,कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता

श्रद्धांजलि सभा में ये रहे मौजुद |

 

इस मौके पर पूर्व पार्षद मनोज पारख, पार्षद हीरालाल कुकणा, मुंशी टेलर, यूसुफ चुनघर, रमेश प्रजापत, दाऊद काजी, प्रहलाद सोनी, श्यामसुंदर दर्जी, सुशील जोशी, मीडिया प्रभारी राजेश मंडा, मालचंद नाई, आसिफ,असलम, साहिल, रमजान, यश पारख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें:-   नर्सिग छात्रा की खुदकुशी का मामला, रूममेट ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया - पिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here