Last Updated on 21, May 2023 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ 21 मई 2023। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथी पर क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने श्रृद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया एवं श्रृद्धांजलि अर्पित की।ब्लाक कांग्रेस द्वारा गणपति धर्मकांटे पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने दिवंगत गांधी के चित्र पर माला चढ़ाई एवं गांधी को आधुनिक भारत का जनक बताते हुए उनके द्वारा देश में की गई कम्प्युटर क्रांति को देश की विकास गति देने वाली नींव बताया।
श्रद्धांजलि सभा में ये रहे मौजुद |
इस मौके पर पूर्व पार्षद मनोज पारख, पार्षद हीरालाल कुकणा, मुंशी टेलर, यूसुफ चुनघर, रमेश प्रजापत, दाऊद काजी, प्रहलाद सोनी, श्यामसुंदर दर्जी, सुशील जोशी, मीडिया प्रभारी राजेश मंडा, मालचंद नाई, आसिफ,असलम, साहिल, रमजान, यश पारख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।